उत्तराखंडखबरेराज्य

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तीर्थनगरी मे जबरदस्त उत्साह

ऋषिकेश, 25 जनवरी( हि.स.)। गणतंत्र दिवस के इस्तकबाल के लिए देशवासियों मे जबरदस्त उत्साह का माहौल है। देश के राष्ट्रीय पर्व के लिए ऋषिकेश की तमाम शिक्षण संस्थाओं में बच्चों ने कार्यक्रम को लेकर रिहर्सल की, वहीं बाजार में भी देशभक्ति का रंग छाया रहा।

गणतंत्र दिवस के लिए तीर्थनगरी के बाजारो में तिरंगा झंडा, तिरंगे रंग की टोपी, बैंड, रिबन, हेयरबैंड छाए हैं। कापी किताबों की दुकानों से लेकर गिफ्ट गैलरी तक तिरंगा धूम मचा रहा है। इस बार तिरंगा टोपी की जबरदस्त की मांग है। साथ ही बाजार में सजावट के लिए थर्माकोल वाली तिरंगा पतंग भी खास है।

इसी के साथ तिरंगे रंग में सजे बैंड और गले में डालने के लिए दुपट्टा भी देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति का भाव पैदा करने के लिए उपलब्ध है। दुकानदारों के अनुसार इस बार गणतंत्र दिवस को लेकर हर उम्र के लोगों में कपड़े के बने तिरंगे का अधिक क्रेज है। बाजार में एक मीटर कपड़े का झंडा लगभग 50 रुपये में है। वहीं, अन्य झंडे पांच रुपये से लेकर 50 रुपये तक में उपलब्ध हैं। साथ ही युवाओं के लिए वाहनों में लगाने वाले तिरंगे भी मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button
Close