Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

गृह मंत्रालय करेगा दक्षिणी पश्चिमी मानसून से निपटने की समीक्षा

नई दिल्ली, 17 मई= केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि बुधवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन के विभागों के अधिकारीयों की वार्षिक सम्मेलन बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून से उत्पन्न संकट के हालात से निपटने की तैयारी के स्थिति की समीक्षा की जाएगी और आपदा प्रबंधन संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श भी होगा।

इस सम्मेलन में संबंधित केन्द्रीय मंत्रालयों / संगठनों के आपातकालीन सहायता कार्य, पूर्वानुमान में शामिल तकनीकी और वैज्ञानिक संगठनों, सशस्त्र सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के अधिकारी भाग लेंगे।

बैठक में गृह मंत्रालय, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, हिमपात और हिमस्खलन अध्ययन संस्थान (एसएएसई), केंद्रीय जल आयोग, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और रक्षा मंत्रालय आपदा स्थितियों से निपटने की तैयारी की दिशा में अपने किए गये कार्यों की प्रस्तुति देंगे।

Related Articles

Back to top button
Close