Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में हो रहे उपचुनाव को किया रद्द.

नई दिल्ली, 10 अप्रैल = केंद्रीय चुनाव आयोग ने तमिलनाडु की राधाकृष्णननगर (आरके नगर) सीट पर हो रहे उपचुनाव को रद्द कर दिया है। आयोग ने कई दलों द्वारा मतदाताओं को धन और उपहार के जरिए लुभाने की मिल रही तमाम शिकायतों को आधार बनाकर 12 अप्रैल को होने वाला मतदान रद्द कर दिया है। यह सीट जयललिता के निधन से रिक्त हुई थी।

इस बारे में आयोग ने साफ किया है कि, जब तक आरकेनगर विधान सभा क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव कराने के अनुकूल माहौल नहीं बनता तब तक यहां चुनाव नही कराया जाएगा।

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री से ममता बनर्जी ने की मुलाकात

अन्नाद्रमुक (शशिकला गुट) के नेता टीटीवी दिनाकरन ने आयोग के इस फैसले को गलत ठहराते हुए कहा कि आयोग भी नहीं चाहता कि मैं चुनाव जीतूं। आयोग देर से चुनाव करा सकता है किंतु इससे इनकार नहीं कर सकता। वहीं, अन्नाद्रमुक से निष्कासित राज्य सभा सांसद शशिकला पुष्पा ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि एक बार फिर से प्रमाणित हो गया कि भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है।

Related Articles

Back to top button
Close