Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

जर्मनी की विश्वस्तरीय चयन-सूची में बोकारो का डीपीएस भी

बोकारो, 10 अगस्त (हि.स.)। शिक्षा जगत में अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाने व विद्यार्थियों को वैश्विक नागरिक के रुप में तैयार करने की पहल के क्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो ने एक और अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि हासिल कर झारखंड ही नहीं देश को गौरवान्वित किया है। जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने शिक्षा में गुणवत्ता के आधार पर पूरे विश्व से जिन 38 स्कूलों का चयन किया है, उनमें दक्षिण एशिया से चयनित मात्र 2 विद्यालयों में भारत देश से सिर्फ डीपीएस शामिल है। जर्मनी के विदेश मंत्रालय द्वारा भेजी गयी आधिकारिक जानकारी के अुनसार जर्मन भाषा को विदेशों में अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाने में सहयोग के लिए गोएथ-इंस्टीट्यूट के सहयोग से ‘पाश-कार्यक्रम’ के लिए डीपीएस का चयन किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए ‘पाश’ का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम जारी है जिसमें जर्मन भाषा के अलावा शिक्षा में हो रहे निरंतर विकास के लिए 1800 स्कूलों का वैश्विक नेटवर्क जुड़ा हुआ है। ‘पाश’ पाठ्यक्रम के अंतर्गत पूर्ण छात्रवृति, जर्मन भाषा के शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम, कक्षा अवलोकन, शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए आपसी प्रयास, स्कूल पुस्तकालय के लिए शिक्षण सामग्री, जर्मन सांस्कृतिक कार्यक्रमों (प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं) में भागेदारी आदि सुविधाएं शामिल हैं। 

Related Articles

Back to top button
Close