खबरेराजस्थानराज्य

जवाई बांध घटना में कराया जाएगा पॉलीग्राफी टेस्ट : कटारिया

Rajasthan.जयपुर, 09 मार्च (हि.स.)। गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि पाली जिले में जवाई बांध में लड़की के कूदकर जान देने की घटना गंभीर है।

कटारिया ने शून्यकाल में उठाए गए मामले पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस मामले में अच्छे से अच्छे अधिकारी को भेजकर पूरी जांच करवाई जायेगी। जांच से घटना की पूरी सच्चाई का पता लगाया जाएगा।

गृह मंत्री ने कहा कि लड़की जिसके साथ मोटरसाइकिल पर मौके पर पहुंची थी, उसका पॉलीग्राफी टेस्ट करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पॉलीग्राफी टेस्ट शुरू हो चुका है। इस टेस्ट से सच्चाई जानने में आसानी होगी। कटारिया ने कहा कि मेडिकल जांच से पता लगा है कि लड़की से गैंगरेप नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में पुलिस की लापरवाही रही है तो कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close