Home Sliderखबरेविदेश

रोम में आई बाढ़, आठ की मौत ,पांच लापता

रोम. इटली का दक्षिणी कैलब्रिया क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है. हिमस्खलन के कारण यहां की एक पहाड़ी नदी का जलस्‍तर अचानक बढ़ गया. नदी के उफनाने से यहां बाढ़ की स्थिति उत्‍पन्‍न हुई है. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग लापता है. स्‍थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. हालांकि, भारी बारिश, दुर्गम मार्ग और तेज हवाओं के चलते यहां राहत कार्य में बाधा उत्‍पन्‍न हो रही है. स्‍थानीय नागरिक सुरक्षा दल का कहना है कि बाढ़ की भीषणता को देखते हुए मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है. फिलहाल आठ लोगों की मरने की पुष्टि हुई है. एक बयान में कहा गया है कि प्रांत की राजधानी कोसेन्‍जा में 23 लोगों का बचाया गया. पांच लोग लापता हैं और आठ की मौत हुई है. पांच लापता लोगों में से एक यहां का स्थानीय गाइड भी है.

सुरक्षा दल का कहना है कि मरने वालों में चार महिलाएं और चार पुरुष हैं. राहत कर्मियों ने एक बीमार बच्‍चे को हेलीकॉप्टर से अस्‍पताल भेजा. क्षेत्रीय नागरिक संरक्षण प्रमुख कार्लो तन्सी का कहना है कि अंधेरे में बचाव कार्य करने में काफी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. बचाव कार्य के लिए कृत्रिम रोशनी का सहारा लिया जा रहा है. एजीआई न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि उफनाई रागनेलो नदी के पहाड़ी दुर्गम मार्ग भी राहत कार्य में बाधक बन रहे हैं. बता दें कि इन मार्गों पर केवल अनुभवी पर्वतारोहियों के लिए सिफारिश की जाती है. यह वर्ष के कुछ समय के लिए ही ंखुलता है. एजेंसी ने कहा दुर्गम मार्गों के कारण राहतकर्मियों की इस क्षेत्र में पहुंच सीमित कर दी है. पीड़ि‍त यात्रियों को ढूंढने के लिए कुछ चट्टानी इलाकों को भी चिह्नित किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button
Close