खबरेमहाराष्ट्रराज्य

ज्वेलर्स में चोरी कर राजस्थान भाग रहे दो लोगों को पालघर पुलिस ने किया गिरफ्तार , किया पवई पुलिस के हवाले

पालघर :  मुंबई से गहने चुराकर राजस्थान भाग रहे हीरालाल बेहरुलाल कुमावत ,अर्शदिप सरदार कुलबिर सिंह नामक दो चोरो को पालघर पुलिस ने कासा में करीब 30 लाख के गहनों के साथ गिरफ्तार कर उन्हें पवई पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों आरोपी राजस्थान और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे है । यह दोनों चोर मुंबई के पवई में स्थित एक ज्वेलर्स में चोरी करके भाग रहे  थे।

  यह दोनों चोर उस समय पकड़े गए जब  उपायुक्त परिमंडल 10 के महेश रेड्डी ने पालघर के एडिसनल एसपी प्रकाश गायकवाड़ को सूचना दी कि हीरालाल बेहरुलाल कुमावत रा. ग्राम चोकडी ,ता. रेलबंगरा जिला राससमद, राजस्थान, अर्शदिप सरदार कुलबिर  सिंह  रा. वैदवाड़ा ,ता. जि.सिरसा ,हरियाणा यह दोनों इनोवा कार (MH55u8472)  से गहने लेकर मुंबई से गुजरता की तरफ भाग रहे है।

 सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी प्रकाश गायकवाड ने सपोनि श्रीकांत कोली ,पोउनि एच. ए सरगर ,पी. बी कावले ,पोना योगेश भोये, पोशि सचिन आव्हाड ,रविन्द्र शेवाले ,घनश्याम पाटिल ,सुनील गांगोड़ा , समेत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पालघर जिला के मनोर , कासा, व अन्य जगहों पर मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर नाकाबंदी कर इन चोरों की तलाश में जुट गए. इस दौरान यह चोर मनोर में पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे लेकिन पालघर पुलिस ने इन्हें कासा में उन्हें धरदबोचा । पुलिस नें जब इनके गाड़ी तलाशी ली तो इनके पास करीब सात सौ ग्राम सोने के गहने बरामद हुए जिसकी कीमत बाजार में 30 लाख से ज्यादा बताई जा रही हैं .

Related Articles

Back to top button
Close