Home Sliderखबरेविदेश

डोनाल्ड ट्रंप ने नासा से कहा, अमेरिकियों को भेजो चांद पर

वाशिंगटन, 12 दिसंबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अंतरिक्ष एजेंसी नासा को निर्देश दिया कि वह अमेरिकी नागरिकों को चांद पर भेजे। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित हो कि इससे पहले अपोलो मिशन के दौरान 1960 और 1970 की दशक में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री चांद पर गये थे। 21 जुलाई, 1969 को अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर पहला कदम रखा था। राष्ट्रपति का कहना है कि इस कदम से भविष्य में मंगल ग्रह की यात्राओं की तैयारी होगी। 

व्हाइट हाउस में नयी अंतरिक्ष नीति निर्देशों पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा, “ इस बार हम वहां सिर्फ अपना झंडा लगाकर अपना निशान नहीं छोड़ेंगे। हम मंगल मिशन और भविष्य में अन्य ग्रहों की यात्रा की नींव रख रहे हैं।”

ट्रंप ने आगे क, “कि हम चांद के अलावा भी अलग जगहों की खोज करनी चाहिए। साथ ही आज हम शपथ लेते हैं कि अंतिम नहीं रहेंगे।”

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेन्स ने चांद पर फिर से अंतरिक्षयान भेजने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी थी।

Related Articles

Back to top button
Close