Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबई

तमिलनाडु की अनुकृति वास बनी फेमिना मिस इंडिया 2018 , ये रही फर्स्ट रनर अप और सेंकड……

मुंबई : फेमिना मिस इंडिया 2018 कॉन्टेस्ट का परिणाम आ गया और इसकी विजेता बनी हैं अनुकृति वास. तमिलनाडु की रहने वाली अनुकृति ने 29 प्रतियोगियों को हराकर यह क्राउन अपने नाम किया है.

मुंबई में हुए इस कॉन्टेस्ट में हरियाणा की रहने वाली मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अप रही हैं तो सेंकड रनर- अप रहीं आंध्र प्रदेश की रहने वाली श्रेया राव. वहीं टाप 5 में पहुंचने वाली कंटेस्टेंट में दिल्ली की रहने वाली गायत्री भारद्वाज और झारखंड की रहने वाली स्टेफी पटेल शामिल थीं.

इस इवेंट के जज पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, अभिनेता बॉबी देओल, कुनाल कपूर, क्रिकेटर इरफान पठान और के.एल राहुल शामिल थे. इनके अलावा साल 2017 में मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर भी यहां मौजूद थीं. मानुषी ने ही अनुकृति को ताज पहनाया.

इस इवेंट को करन जौहर और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया. बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और जैकलीन फर्नांडीस ने अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. अनुकृति वास अब मिस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

Related Articles

Back to top button
Close