Home Sliderखबरेबिहारराज्य

तेजप्रताप की शादी में पप्पू को नहीं मिला निमंत्रण, बोले – मैं यादव नहीं हूं

– मुझे निमंत्रण देना या नहीं देना लालू का फैसला है

मधेपुरा (ईएमएस)। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बेटे तेजप्रताप यादव की शादी का निमंत्रण पत्र नहीं मिलने पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं यादव नहीं हूं। मेरी पैदाइश इंसान में हुई है। आरजेडी सुप्रीमो यादव खोजकर ही शादी का निमंत्रण दे सकते हैं या फिर जिससे उनको फायदा हो। पप्पू ने कहा कि मैं तो रंक हूं और एक इंसान हूं। मुझे निमंत्रण देना या नहीं देना लालू यादव को फैसला है।

हालांकि बेटे की शादी के शुभ अवसर पर मैं उनके परिवार को बधाई देता हूं। गौरतलब है कि बीते 12 मई को तेजप्रताप की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से शादी हुई। पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में जयमाला का आयोजन हुआ, जिसमें बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित कई अन्य लोग शामिल हुए। वहीं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शादी में नहीं पहुंचने को लेकर बीजेपी ने लालू यादव और आरजेडी पर चुटकी ली है। बीजेपी का मानना है ‎कि विपक्षी एकता की बात बस हवाबाजी है। विपक्षी दल लालू को अपना नेता नहीं मानते हैं, जबकि आरजेडी ने शादी समारोह को विपक्षी एकता का मंच मानने से साफ इन्कार कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close