Home Sliderखबरेमुंबईराज्य

मुंबई से पुणे की शुरू होगी हेलीकाप्टर सेवा

जुहू और महालक्ष्मी रेसकोर्स से शुरू होगी सेवा

मुंबई. अब मुंबई से पुणे के बीच आपातकालीन हेलीकाप्टर सेवा शुरू होगी. इसके तहत जुहू-पुणे-जुहू और महालक्ष्मी रेसकोर्स से पुणे के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू होगी. मुंबई जैसे भीड़-भाड़ वाले मेट्रोपोलिटन शहर में यह सुविधा शुरू होने से आपातकाल में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी और दुर्घटना में तुरंत इलाज की दृष्टि से यह सेवा कारगर मानी जा रही है.

मुंबई के जुहू में हेलीकाप्टर हब बनाने की योजना है. उड्डयन मंत्रालय के इस सेवा शुरू करने का मकसद बड़े शहरों को नजदीकी छोटे शहरों से जोड़ने की है. ऐसे ही योजना अहमदाबाद-गांधीनगर, दिल्ली व अन्य बड़े शहरों को छोटे शहरों को जोड़ने की है. उड्डयमंत्रालय इस योजना पर गंभीरता से विचार कर रह है. मंत्रालय ऐसे ही हेलीकाप्टर सेवा देश के 10 बड़े शहरों की 82 रूट्स पर विचार कर रहा है.

Related Articles

Back to top button
Close