Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

……तो इसलिए दिल्ली सहित पूरे देश में केमिस्टस हैं हड़ताल पर

नई दिल्ली, 30 मई = ई-फार्मेसी के विरोध में दिल्ली सहित पूरे देश के केमिस्टस के हड़ताल पर चले जाने से मंगलवार को दवा की दुकानें बंद हैं। बंद की अगुवाई ऑल इंडिया ऑर्गनाईजेशन ऑफ केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस (एआईओसीडी) कर रहा है।

दवा कारोबारी आॅनलाइन दवाओं की बिक्री, रिटेलर मार्जिन कम करने और ई-पोर्टल पर दवाओं की बिक्री का डाटा रखने के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं।
एआईओसीडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एस. शिंदे ने कहा कि ई-पोर्टल नीति से देश में दवाओं की कमी होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा

ऑनलाइन फार्मेसी और केंद्रीय ई-पोर्टल शुरू करने का फैसला कैमिस्टों को स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फार्मेसी को वैद्य करने से दवा व्यापारियों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है।

आज 1 वजे आयेगा 12 वी का रिजल्ट, इस वेबसाइट या SMS पर देखें रिजल्ट.

शिंदे ने बताया कि गत 16 मार्च को मंत्रालय द्वारा जारी ई-प्लेटफॉर्म पर मसौदा अधिसूचना को वापस लेने की मांग को लेकर वह स्वास्थ्य मंत्री और प्रधानमंत्री सहित संबंधित मंत्रालयों के सचिव आदि को कई ज्ञापन भेज चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
Close