Home Sliderदेशनई दिल्ली

दिसंबर में 3 महिला फाइटर पायलेट्स कमिशन्ड होंगी : वायुसेना अध्यक्ष

नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय वायु सेना में पहली बार तीन महिला पायलेट को दिसंबर माह में कमीशन दिया जाएगा। फिलहाल एयर फोर्स की यह तीन महिला अफसर युद्धक विमान उड़ाने की ट्रेनिंग ले रही हैं। वायुसेना अध्यक्ष बी. एस. धनोआ ने आज कहा कि इसी वर्ष दिसंबर माह में 3 महिला फाइटर पायलेट्स कमिशन्ड होंगी। अभी तक ट्रेनिंग पूरी होने के बावजूद यह आशंका बनी हुई थी कि किसी भी महिला अफसर ने फाइटर पायलट बनने की इच्छा नहीं जताई थी। 

फिलहाल अवनि, मोहना सिंह और भावना कंठ हैदराबाद के बेगमपेट में फाइटर पायलट की ट्रेनिंग ले रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि नवंबर में इनका कोर्स पूरा हो जाएगा। इसके बाद ये तीनों महिला पायलट सुखोई-30 उड़ा सकेंगी। 

Related Articles

Back to top button
Close