Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

निर्भया मामला : सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मेनका गाँधी ने किया स्वागत

नई दिल्ली, 05 मई (हि.स.) । निर्भया मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का केंद्रीय महिला व बाल कल्याँ मंत्री मेनका गाँधी, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने स्वागत किया है। शुक्रवार को फैसले के बाद मेनका ने कहा, ‘इस फैसले का समाज पर असर पड़ेगा, निर्भया केस के बाद ही देश में 600 वन स्टॉप सेंटर बनाये गए।’

वहीं स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘ये सिर्फ एक निर्भया की लड़ाई नहीं है, ये सब निर्भयाओं की लड़ाई है, ख़ुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्भयाओं की लड़ाई को बल दिया, दोषी को मरना ही होगा।’

युनिटेक ने लगाई सुप्रीम कोर्ट में गुहार,  हर महीने 39 खरीददारों को देगा पांच करोड़

शुक्रवार सुबह ही स्वाति मालिवाल ने निर्भया गैंगरेप और मर्डर मामले में आरोपियों को मृत्यु दंड की सजा देने की बात कही थी।
निर्भया गैंगरेप और मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की मौत की सजा बरकरार रखी है। इस निर्णय के अनुसार अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और मुकेश की फांसी की सजा कायम रहेगी।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में चली सुनवाई के बाद अदालत ने 27 मार्च को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। दोषियों की ओर से हाई कोर्ट के मौत के फैसले को कायम रखने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

Related Articles

Back to top button
Close