खबरेस्पोर्ट्स

पाकिस्तान के कप्तान को मिली फिक्सिंग की पेशकश

दुबई, 21 अक्टूबर : पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान एक सटोरिये से मिली पेशकश की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा ईकाई के अधिकारियों को दी है। 

उन्होंने दावा किया कि उन्हें एक सटोरिये से फिक्सिंग का प्रस्ताव बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले मिला था। इस मैच को पाकिस्तान ने सात विकेट से जीता था। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली थी। सटोरिया एक खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है और संयुक्त अरब अमीरात में रहता है। 

इस घटना से पाकिस्तान टीम प्रबंधन और भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा अधिकारी सकते में आ गए हैं जो टीम के साथ यूएई में है।

गौरतलब है कि इस साल के शुरूआत में पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग मामले में छह पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल थे। उनमें से शार्जील खान और खालिद लतीफ पर पांच साल तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान को भी छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था और जुर्माना भी लगाया गया था। जबकि मोहम्मद नवाज पर दो महीने का प्रतिबंध लगाया गया था और दो अन्य खिलाड़ियों शाहैबब हसन और नासिर जमशेद पर फैसला आना अभी बाकी है। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close