Home Sliderखबरेमहाराष्ट्र

पालघर उपचुनाव परिणाम 2018: पालघर में भाजपा को मीली बड़ी जीत , जीते राजेंद्र गावित

मुंबई : महाराष्ट्र की पालघर सीट पर 28 मई को चुनाव हुआ था और आज भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र गावित 44589 वोट जित गए हैं . बता दें की मतदान की गिनती सुबह से ही जारी हैं .  बता दें की महाराष्ट्र की पालघर सीट पर बीजेपी और शिवसेना के बीच कड़ी टक्कर थी . 

पालघर उपचुनाव में शिवसेना ने बीजेपी पार्टी के दिवंगत सांसद चिंतामन वांगा के बेटे श्रीनिवास वनगा को टिकट दिया है तो वही भाजपा ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर आए राजेन्द्र गावित को अपना कैंडिडेट बनाया है| पालघर से कांग्रेस ने दामोदर शिंगडा पर दाव खेला है| बता दें की पालघर सीट पर बीजेपी सांसद चिंतामन वनगा  के निधन होने के बाद चुनाव आयोग ने उपचुनाव आयोजित करवाया है|

– पालघर लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र गावित 44589 वोट जीते।

– 20वें राउंड के बाद पालघर सीट पर बीजेपी को 263683, शिवसेना को 237207, बीवीए को 208009 और कांग्रेस को 46861 वोट

– पालघर उपचुनाव में 18 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी को 201508, शिवसेना को 179860, बीवीए को 151898 और कांग्रेस को 38003 वोट

– पालघर उपचुनाव गिनती 16वें राउंड में के बाद बीजेपी उम्मीदवार 22000 वोटों से आगे

– बीजेपी- 113183, शिवसेना- 95772, बीआरपी- 78185 और कांग्रेस- 24126

आपको बता दें की पालघर लोकसभा उपचुनाव 2018 के परिणाम बीजेपी और शिवसेना के रिश्ते को नया  मोड़ दे सकते है| ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही पार्टियों के बीच पिछले काफी समय से जुबानी लड़ाई जारी है| शिवसेना ने पहले ही ऐलान कर दिया है की वह आगामी लोकसभा चुनाव 2019 अकेले लड़ेगी|

Related Articles

Back to top button
Close