खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर जिला : अवैध रेती उत्खनन मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई , लाखों का वाहन सहित रेती जप्त

विरार (आर एन सिंह) सफाला पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में पुलिस की ओर से अवैध रेती उत्खनन को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की गयी| इस कार्रवाई में पुलिस ने लाखों रूपये मूल्य का वाहन और एक ब्रास रेती को जप्त किया गया है| पुलिस उक्त मामले में महाराष्ट्र लैंड रवन्यु कायदा वर्ष 1966 की धारा 48(7) के तहत मामला दर्ज किया है| मामले की छानबीन पुलिस कर रही है|
ज्ञात हो कि पालघर पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के मार्गदर्शन में रेती माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की गयी है| पुलिस की इस कार्रवाई से तालुका में अवैध रेती उत्खनन करने वाले रेती माफियाओं में हड़कंप सा मचा हुआ है| पुलिस कार्रवाई के बाद भी इन रेती माफियाओं द्वारा अवैध रेती उत्खनन का अपना कारोबार बंद नहीं किया गया है| नतीजन आये दिन अवैध रेती उत्खनन को लेकर पुलिस की छापेमारी की जा रही है| इसी क्रम सफाला क्षेत्र के उंबरपाड़ा चिमणे रेती बंदर स्थित उबरपाड़ा गांव के पास अवैध रेती उत्खनन मामले में पुलिस की ओर से छापामारी की गयी| यह कार्रवाई प्रभारी पुलिस स्टेशन अधिकारी सुनील जाधव के नेतृत्व में सफाला पुलिस स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारियों की गठित टीम के साथ की गयी|
पुलिस ने इस दरम्यान 25,00,000 रूपये का टाटा आयवा, 9,900 रूपये का 1 ब्रास रेती और 7,00,000 रूपये का जेसीबी सहित कुल 32,09,900 रूपये मूल्य का माल बरामद किया है|      

Related Articles

Back to top button
Close