खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर जिला के नए एसपी गौरव सिंह अब क्राईम पर कसेंगे शिकंजा

पालघर , केशव भूमि नेटवर्क  : पालघर जिला का चार्ज संभालने के बाद पालघर के नए एसपी गौरव सिंह ने कहा की पालघर जिला में बढ़ते क्राईम को रोकना हमारी प्राथिमिकता होगी.

 बता दे अभी कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में हुए पुलिस अधिकारियो की बदली में पालघर के एसपी मंजुनाथ शिंगे की भी बदली हुई है .जिसके बाद पालघर जिला का चार्ज गौरव सिंह ने संभाला है .अभी चार साल पहले ठाणे जिला से अलग होकर 8 तहसीलों को मिलाकर नया जिला बना पालघर सागरी ,नागरी और डोंगरी तीन भागो में बंटा है .इस जिले में करीब 122 किलोमीटर का अरब समुंद्र का किनारा भी है .अगर क्राईम की बात करे तो पालघर जिला के वसई ,नालासोपारा ,विरार व आस पास के क्षेत्रो में क्राईम का स्तर सबसे ज्यादा है.

‘कीकी चैलेंज’ डांस करने वाले इन 3 लड़कों को कोर्ट ने दी अनोखी सजा , अब करना होगा ……….

इस क्षेत्र में बढ़ते क्राईम के स्तर के पीछे पुलिस प्रशासन में कुछ स्थानिक नेताओ का राजनितिक दखल कारण बताया जाता है .जो एसपी गौरव सिंह के लिए एक प्रकार का चैलेंज रहेगा .वही गौरव सिंह ने कहा की कानून के तहत हर स्तर पर पालघर जिले में बढे क्राईम पर शिकंजा कसुंगा और क्राईम करने वाले आरोपियों को नहीं छोड़ा जायेगा उन्हें बचाने के लिए भले ही कोई कितना भी दखल क्यों न दे लेकिन कानून अपना काम करेगा .

Related Articles

Back to top button
Close