खबरे

पालघर में इस्कॉन खिचड़ी खाने से करीव 247 छात्र बीमार.17 हालत गंभीर .

पालघर :-मुंबई से सटे पालघर जिला के विक्रमगढ़ तालुका  के बुद्रुक जिला परिषद स्कुल में  इस्कॉन द्वारा परोसे जाने वाली खिचड़ी खाने से करीव 247छात्र बीमार हो गए जिन्हें कासा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है .जहा 17 बच्चो की हालत गंभीर बताई जा रही है .

बताया जा रहा है की गुरुवार दोपहर को विक्रमगढ़ तालुका  के बुद्रुक जिला परिषद स्कुल के  पहली क्लास से लेकर चौथी क्लास तक के  करीव 247छात्रो ने हमेशा की तरह इस्कॉन द्वारा परोसे  जाने वाली खिचड़ी खाया और कुछ ही देर में इस स्कुल के  बच्चे बीमार होने लगे कुछ  बच्चे उलटिया करने लगे कुछ बच्चे वेहोस भी हो गए. जिसके बाद स्कुल में अफरा तफरी मच गयी बच्चो की हालत को देखते हुए शिक्षको ने बच्चो के परिवार और गाँव वालो की मद्दत से इन बच्चो को आनन फानन में कासा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया  जंहा इलाज के बाद बाकी बच्चो की हालत में सुधार आने लगी वही करीव 17 बच्चो की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज शुरू है  , पालघर जिले में करीब 1012  स्कुलो के करीब 1 लाख 2 हजार बच्चो को रोज इस्कॉन द्वारा मिडडे मिल का  खाना खिलाया जाता है . 

खास बात यह है की यह महाराष्ट्र के बीजेपी के आदिवासी विभाग के कैबनेट मंत्री विष्णु सावरा का मतदार क्षेत्र है , विष्णु सावरा पालघर जिला के पालक मंत्री है अगर उनके मतदार संघ की यह हालत है तो बाकी जगहों की हालत क्या होगी इससे अंदाजा लगा सकते है .

Related Articles

Back to top button
Close