Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा

नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)। देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा हो गया है। यह इजाफा लगातार दूसरे दिन हुआ है। इंडियन ऑयल कारपोरेशन की नई दर के हिसाब से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 77.23 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 84.67 रुपए प्रति लीटर है जबकि कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 80.18 रुपए और 80.23 रुपए प्रति लीटर है। इसी प्रकार डीजल की कीमत दिल्ली में 68.71 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 72.94 रुपये प्रति लीटर हो गई जबकि, कोलकाता में 71.55 और चेन्नई में 72.57 रुपये प्रति लीटर है। 

उल्लेखनीय है कि सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम प्रतिदिन के आधार पर सुबह 6 बजे नई कीमत तय करती हैं। तीनों कंपनियों ने 11 अगस्त (शनिवार) को नई कीमतें लागू कर दी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कम वैट की वजह से सभी महानगरों में सबसे कम है। पेट्रोल की कीमत अबतक की सबसे शीर्ष स्तर 78.43 रुपए प्रति लीटर पर 29 मई को पहुंची थी। उसके बाद से इसमें गिरावट का रुख रहा था। उस दिन डीजल का दाम भी अपनी सर्वाधिक तेजी 69.30 रुपये प्रति लीटर पर था। केंद्र सरकार फिलहाल पेट्रोल पर 19.48 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूलती है, जबकि डीजल पर 15.33 रुपये प्रति लीटर। राज्य सरकारें अपने अनुसार वैट लागू करती हैं। 

Related Articles

Back to top button
Close