Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

पॉक्सो ई-बॉक्स पर 300 शिकायतें : डब्ल्यूसीडी

नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। बच्चों के यौन शोषण की शिकायत करने और बाल यौन दुर्व्यवहार से निपटने के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से शुरू किये गए पॉक्सो ई-बॉक्स पर पिछले साल अगस्त से लेकर अब तक 300 शिकायतें आ चुकी हैं।

जिनका पर सुरक्षित और बेनामी, प्रशिक्षित काउंसलर्स की मदद से तत्काल सहायता व कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बाल यौन उत्पीड़न को लेकर एक अध्ययन कराया जिसमें पाया गया कि 53 फीसदी बच्चे किसी न किसी रूप में यौन उत्पीड़न का शिकार हुए हैं तथा ज्यादातर मामलों में आरोपी परिवार का कोई सदस्य अथवा नजदीकी रिश्तेदार शामिल था। आयोग की इस पॉक्सो ई-बॉक्स विंडो में शिकायत दर्ज कराने का तरीका बहुत सरल है।

CM योगी आदित्यनाथ ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

कोई भी पीड़ित बच्चा इस विंडो पर जाकर शिकायत का फॉर्म भर सकता है। बच्चों की आसानी के लिए कार्टून एवं तस्वीरें दी गई हैं। फॉर्म भरने के बाद शिकायत करने वाले बच्चे को एकनॉलेजमेंट नंबर दिया जाता है। इसके अलावा बच्चे पॉक्सो ईबॉक्स-एनसीपीसीआर एट द रेट जीओवी डॉट इन पर अपनी शिकायत मेल कर सकते हैं। वे मोइबाल नंबर 9868235077 पर फोन भी कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close