Home Sliderखबरे

प्रकाश झा की’लिपस्टिक अंडर माई बुरका’ को सेंसर ने दिखाई हरी झंडी .

मुंबई, 28 अप्रैल :=  प्रकाश झा की प्रोडक्शन कंपनी में बनी फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुर्का को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट के साथ हरी झंडी दे दी है। अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी इस फिल्म को महिला प्रधान, अश्लील भाषा और धार्मिक संवेदनाओं को ठेस पंहुचाने जैसे तर्कों के साथ सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को पास करने से मना कर दिया था।

प्रकाश झा की ओर से सेंसर के इस फैसले को एपीलेट ट्रिब्यूनल में चुनौती दी थी। प्रकाश झा की अपील पर एपीलेट ट्रिब्यूनल में हुई सुनवाई के बाद एपीलेट ने सेंसर बोर्ड को लताड़ते हुए फौरन फिल्म को सर्टिफिकेट देने का आदेश दिया। साथ ही एपीलेट की ओर से सेंसर बोर्ड को इस तरह से किसी फिल्म को बैन करने की नीति को भी गलत ठहराया गया। एपीलेट का मानना था कि सेंसर बोर्ड किसी फिल्म के सीनों में बदलाव की बात कर सकता है, लेकिन किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट देने से मना नहीं कर सकता। सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी के हवाले से सेंसर बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि वे इस फैसले को मुंबई हाईकोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। दूसरी ओर, प्रकाश झा की टीम अब फिल्म को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारियों में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button
Close