उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

‘प्रदेश के 253 केन्द्रों पर होगा बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन’

इलाहाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (यूपी बोर्ड) के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जल्द ही आ सकता है। बोर्ड ने प्रदेश के 253 केन्द्रों पर मूल्यांकन कराने की तैयारी कर ली गई है। बोर्ड सचिव शैल यादव ने बताया कि शुक्रवार को बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं। दोनों परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हुए थे, जिसमें हाईस्कूल एक अप्रैल को खत्म हो गए और इण्टर की परीक्षा 21 अप्रैल को समाप्त हो गई।

पोस्टर लगाकर कश्मीरियों को यूपी से बाहर निकलने की चेतावनी

बोर्ड ने अब कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी भी शुरू कर दी है। बोर्ड सचिव ने बताया कि 27 अप्रैल से मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन केन्द्रों और परीक्षकों की तैनाती शुरू कर दी गई है। पूरे प्रदेश में 253 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, इलाहाबाद में आठ मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी। कॉपियों के मूल्यांकन के लिए लगभग एक लाख 40 हजार परीक्षक लगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Close