खबरेबिहारराज्य

फिर पड़ा है आपकी रसोई पर डाका, आज से इतना महंगा हो गया गैस सिलेंडर

 पटना, सनाउल हक़ चंचल-

पटना : एक बार फिर से आपकी रसोई पर डाका पड़ा है. फिर बढ़ गए हैं रसोई गैस सिलेंडर के दाम. तेल कंपनियों की ओर से रसोई गैस की कीमत में फिर वृद्धि की गई है. 14.2 किलो वाला रसोई गैस सिलेंडर अब सात रुपये महंगा होकर 822.50 रुपये में मिलेगा. अब तक इसका मूल्य 815.50 रुपये था. इसी तरह से 19 किलो वाला कॉमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के लिए अब 10.50 रुपया अधिक भुगतान करना होगा. इसकी कीमत बढ़कर 1451.00 रुपये हो गई है.

बढ़े दाम से परेशान महिलाएं

4fc7eca3-2ef1-4367-a6aa-4b0e45a41504

मालूम हो कि अब तक इसकी कीमत 1440.50 रुपये थी. नई दरें एक दिसंबर मतलब आज से ही प्रभावी हो गई हैं. अक्टूबर में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 722 थी. 93.50 रुपये की वृद्धि के नवंबर में इसकी कीमत 815.50 रुपये हो गई थी. इसी तरह से 19 किलो वाले कॉमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अक्टूबर में 1293.50 रुपये थी.

बता दें कि इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के घरेलू सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 48.50 रुपए की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद 588 रुपए का सिलेंडर 636.50 रुपए में मिल रहा था. इसी प्रकार 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1091.50 रुपए से बढ़कर 1168 रुपए का मिलने लगा. इसकी कीमत में 76.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी.

हालांकि सब्सिडी में बढ़ोतरी होने से उपभोक्ताओ को सिलेंडर 1.50 रुपए महंगा पड़ रहा था. उपभोक्ता को मिलने वाली सब्सिडी 143.10 रुपए मिल रही थी. रसोई गैस की कीमत प्रति सिलेंडर सात रुपये बढ़ा दी गई थी. हर माह रसोई गैस के दाम बढ़ाने की नीति के बाद पिछले साल जुलाई के बाद से सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में 69.50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button
Close