खबरेबिहारराज्य

बिहार बोर्ड: सात जून को इंटर और 20 को मैट्रिक परीक्षा का जारी होगा रिजल्‍ट

पटना/न्यूज़ डेस्क
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा का रिजल्‍ट सात मई को और मैट्रिक परीक्षा का रिजल्‍ट 20 मई को जारी होगा। …

पटना । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के रिजल्‍ट जारी करने की तिथि की घोषणा की गई।  इंटर परीक्षा का रिजल्‍ट सात मई को और मैट्रिक परीक्षा का रिजल्‍ट 20 मई को जारी होगा। परीक्षा समिति के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी दी।

अध्यक्ष ने कहा कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के रिजल्ट प्रोसेसिंग का कार्य अंतिम चरण में है, जिसके बाद परीक्षाफल की घोषणा समिति द्वारा की जाएगी।

इस वजह से हुई थोड़ी देर

जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट लगभग तैयार है, लेकिन शिक्षा विभाग एहतियात बरत रहा है कि कहीं से टॉपर प्रॉडिकल गर्ल रुबी राय और गणेश कुमार जैसे कोई विवाद पैदा ना हो जाए। बोर्ड कीयह कोशिश है कि थोड़ी देरी हो लेकिन इस बार कोई बदनामी नहीं होनी चाहिए।

बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने भी स्वीकार किया है कि भले ही रिजल्ट देर से आए लेकिन इस बार हमलोग पूरी तरह से आश्वस्त होना चाहते हैं कि कोई गड़बड़ी ना हो। उन्होंने बताया कि हमलोगों का पूरा ध्यान इस पर है कि नतीजे में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो।
पिछले साल भी सरकार की काफी बदनामी हुई थी लिहाजा हमलोग गड़बड़ी में जीरो टॉलरेंस को लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे, ताकि इस बार छात्रों और अभिभावकों की कोई शिकायत ना मिले।

Related Articles

Back to top button
Close