खबरेलाइफस्टाइल

एक्सरसाइज से बॉडी फिट ही नहीं, खुशी भी बड़ती है

– एक रिसर्च से यह पता चला

नई दिल्ली (ईएमएस)। हाल ही में हुई एक रिसर्च से यह भी पता चला है कि एक्सरसाइज से सिर्फ बॉडी फिट ही नहीं बल्कि खुशी का स्तर भी बड़ता है। शोधकर्ताओं के एक दल ने पाया कि एक सप्ताह में एक बार शारीरिक श्रम करने वाला एक सामान्य वजन का वयस्क बिना शारीरिक श्रम के पूरा सप्ताह गुजारने वाले समान वजन के वयस्क की अपेक्षा 1.4 गुना ज्यादा खुश रहा जबकि सामान्य से अधिक वजन का वयस्क 1.5 गुना ज्यादा खुश रहा।

शारीरिक श्रम से मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है क्योंकि इससे मानसिक तनाव और घबराहट जैसी बीमारियां से परेशान लोगों को फायदा होता है।मिशिगन विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर वेयन चेन ने कहा, “हमारे शोध के अनुसार शारीरिक श्रम की निरंतरता और उसकी मात्रा तथा खुशी के बीच सीधा संबंध है.” उन्होंने कहा, “थोड़ा सा भी शारीरिक श्रम करने पर खुशी मिलती है.” अगर स्वस्थ रहना है तो आज से ही शुरु कर दीजिए एक्सरसाइज।

Related Articles

Back to top button
Close