खबरेस्पोर्ट्स

भारतीय ओलंपिक संघ ने बीएफआई को दी मान्यता

नई दिल्ली, 08 अप्रैल=  भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) को मान्यता प्रदान कर दी है, इससे दोनों निकायों के बीच लंबे समय से चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 7 फरवरी के पत्र में दिये गये निर्देशानुसार, आईओए ने बीएफआई को मान्यता प्रदान की। बशर्ते आईओए की कार्यकारी परिषद या आम सभा इसे मंजूरी दे।’ आईओए ने बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह को एक पत्र भेजकर उक्त जानकारी दे दी है।

बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने आईओए के उक्त निर्णय का स्वागत करते हुए उम्मीद जतायी कि आम सभा भी इसे मंजूरी दे देगी।

थाईलैंड अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी में श्याम कुमार ने जीता स्वर्ण

गौरतलब है कि आईओए ने पहले यह कहकर बीएफआई को मान्यता देने से इनकार कर दिया था कि वह अभी भी भारतीय अमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ को आधिकारिक राष्ट्रीय ईकाई मानता है। बाद में मसला मान्यता समिति को सौंपा गया। अब मान्यता मिलने के बाद बीएफआई भारतीय मुक्केबाजी की पूर्ण मान्यता प्राप्त ईकाई है, जिसे एआईबीए और खेल मंत्रालय से पहले ही मान्यता मिल चुकी है।

Related Articles

Back to top button
Close