खबरेस्पोर्ट्स

भारतीय महिलाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट कराएगा डब्ल्यूसीएआई

नई दिल्ली (ईएमएस) । आईपीएल की तर्ज पर नुमाइशी मैच की घोषणा के बाद भारतीय महिला क्रिकेट संघ (डब्ल्यूसीएआई) ने जल्द ही राजधानी में महिलाओं का एक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने की इच्छा जाहिर की है। संघ की अध्यक्ष रानी शर्मा ने कहा है कि वह निचले स्तर पर महिला क्रिकेटरों की प्रतिभा को उभारने के लिए राजधानी में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करेंगी और उन्हें इस बारे में कई पूर्व महिला क्रिकेटरों ने साथ देने का भरोसा जताया है।

रानी शर्मा ने कहा, संघ का गठन 1973 में पहले विश्व कप के आयोजन वर्ष में किया गया था और पांच साल बाद उसे मान्यता मिलते ही भारत ने पहले विश्व कप की मेजबानी की थी। तब मैंने महिला क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा सपना देखा था। वह अब मंगलवार 22 मई को होने वाले नुमाइशी मैच के जरिए पूरा होता दिखाई दे रहा है। जरूरत महिला क्रिकेटरों को लगातार एक्सपोजर देने की है और मैं देश भर की छात्र खिलाड़ियों को लगातार खेलने का अवसर देने में पीछे नहीं रहेंगी। उन्होंने कहा है कि टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा जल्द ही की जाएगी। उन्होंने देश में महिला क्रिकेटरों की बढ़ती संख्या पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस साल के शुरू में उनकी एसोसिएशन से जुड़ी खिलाड़ियों की संख्या तकरीबन 3500 थी जो इस साल के अंत तक दस हजार तक पहुंचने की उम्मीद है।

वहीं संघ की सचिव नूतन गावसकर ने कहा, हमने इस साल मार्च में एक टूर्नामेंट का आयोजन किया था जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। हमारा पूरा ध्यान अंडर 16 की खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है। नूतन पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर की बहन होने के अलावा पूर्व क्रिकेटर भी हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन के प्ले ऑफ से ठीक पहले बीसीसीआई महिलाओं के लिए आईपीएल की तर्ज पर एक टी-20 नुमाइशी मैच 22 मई को मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित करेगा जिसमें भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की खिलाड़ी भाग लेंगी। इसके लिए दो टीमें बनाई गई हैं। एक टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी और दूसरी टीम की स्मृति मंधाना।

Related Articles

Back to top button
Close