Home Sliderखबरेमध्यप्रदेशराज्य

भारतीय रेलवे ने बढ़ाया मद्दत का हाथ || मध्यप्रदेश को दिए 20 कोविड केयर कोचेस

नई दिल्‍ली. देश में तेजी से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के कारण अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो गई है. जिसे देखते हुए कोविड के इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई में भारतीय रेल अपनी भागीदारी निभाते हुए मध्यप्रदेश के भोपाल में 20 कोविड केयर कोचेस बनाए हैं। यहां स्वच्छता के साथ ही डॉक्टर्स व रोगियों के लिए सुविधाओं सहित 320 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था है, जो राज्य सरकार को सौंप दिए गए है ।

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के तेजी से बढ़ते पॉजिटिव केसेस के कारण अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो गई है. ऐसे में इंडियन रेलवे (Indian Railways) ट्रेन कोचेस को अस्पताल के बेड (Hospital Bed) की तरह बदल रहा है. रेलवे के मुताबिक, उसने5601 ट्रेन कोच को कोविड केयर सेंटर (Covid Care Coaches) के तौर पर बदला है. अभी कुल 3816 कोच कोविड केयर कोच के तौर पर उपलब्‍ध हैं. रेलवे ने कहा कि इन कोच का इस्तेमाल उन मरीजों के लिए किया जा सकता है, जिनकी हालत बहुत गंभीर नहीं है.

Related Articles

Back to top button
Close