Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

भारत ने पाक से जाधव मामले में आरोपपत्र और फैसले की कॉपी मांगी

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारत ने कुलभूषण जाधव की मौत की सजा मामले में पाकिस्तान से आरोपत्र और न्यायालय के फैसले की प्रमाणित प्रति मांगी है। साथ ही जाधव तक राजनयिक पहुंच दिए जाने की भी मांग की है।
इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले ने शुक्रवार को जाधव मामले में पाकिस्तान के विदेश सचिव तेमिना जंजुआ से मुलाकात की।

आया क्रेडिट कार्ड का बाप , सिर्फ अंगूठा लगाकर करे भुगतान

गौतम का कहना है कि उन्होंने पिछले एक साल में 13 बार राजनयिक पहुंच दिए जाने की मांग की थी जिसे हर बार ठुकरा दिया गया। उन्होंने एक बार फिर से पाकिस्तान के विदेश सचिव से अनुरोध किया है कि जाधव को सहायता दी जाए ताकि वह आगे अपील कर सकें।

सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार राजनयिक विकल्पों के साथ ही पाकिस्तान की कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की राहत तलाश रही है ताकि जाधव परिवार फैसले के खिलाफ अपील कर सके।

उधर, पाकिस्तान के शीर्ष सैन्यकर्मी ने कल जाधव को दी गई मौत की सजा पर कोई समझौता नहीं करने का फैसला किया। रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा की अध्यक्षता में कॉर्प्स कमांडरों के सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close