खबरेदेशनई दिल्ली

भारत स‎हित ‎दु‎निया के कई देशों में भी हो सकता है पानी का संकट: रिपोर्ट

– पिछले साल कम बारिश होने से ‎निचले स्तर पर पहुंचा बांधों का जलस्तर

नई दिल्ली (ईएमएस)। अगले कुछ वर्षों में भारत स‎हित विश्व के कई बड़े देशों को भी पानी के संकट का सामना करना पड़ सकता है। इसका दावा एक रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के पांच लाख बांधो के लिए पूर्व चेतावनी उपग्रह प्रणाली बनाने वाले डेवलपर्स के अनुसार भारत, मोरक्को, इराक और स्पेन में जल संकट डे जीरो तक पहुंच जाएगा।

यानी नलों से पानी एकदम गायब हो सकता है। अध्ययन में कहा गया है कि भारत में नर्मदा नदी से जुड़े दो जलाशयों में जल आवंटन को लेकर प्रत्यक्ष तौर पर तनाव है। गौरतलब है कि पिछले साल कम बारिश होने की वजह से मध्य प्रदेश के बांध इंदिरा सागर के ऊपरी हिस्से में पानी इस मौसम के तीसरे सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। जब इस कमी को पूरा करने के लिए निचले क्षेत्र में स्थित सरदार सरोवर जलाशय से पानी लिया गया तो काफी हल्ला मच गया क्योंकि सरदार सरोवर जलाशय में 30 करोड़ लोगों के लिए पेयजल है। गौरतलब है कि पिछले महीने ही गुजरात सरकार ने सिंचाई रोकते हुए किसानों से फसल नहीं लगाने की अपील की थी।

Related Articles

Back to top button
Close