खबरेस्पोर्ट्स

भारत महिला विश्व हॉकी लीग के फाइनल में

नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय महिला हॉकी टीम कनाडा के वैंकूवर में खेले जा रहे महिला विश्व हॉकी लीग दो के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीयटीम ने बेलारुस को 4-0 से हराया। इस मुकाबले में भारत की तरफ से दो गोल गुरजीत कौर और बाकी के दो गोल रानी रामपाल ने किए। फाइनल में भारत का मुकाबला चिली के ख़िलाफ़ होगा। चिली ने सेमीफाइनल मुकाबले में उरूग्वे को 2-1 से मात दी।

इस मुकाबले की शुरूआत में बेलारुस की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया जिसके कारण उसे मैच के चौथे और नौवें मिनट में पेनल्टीकार्नर भी मिले। लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने शानदार बचाव कर बेलारुस का प्रयास विफल कर दिया। 13वें मिनट में भारतीय टीम को पहला पेनल्टीकार्नर मिला और गुरजीत कौर ने कोई गलती नहीं करते हुए भारत को 1-0 से आगे कर दिया। मैच के 20वें मिनट में कप्तान रानी ने एक और पेनल्टीकार्नर को गोल में बदलकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। रानी ने मैच के 40वें मिनट में अपना दूसरा गोल करते हुए भारत को 3-0 से आगे कर दिया। गुरजीत कौर ने 58वें मिनट में पेनल्टीकार्नर को गोल में बदलकर भारत को 4-0 से जीत दिला दी।

गौरतलब है कि महिला विश्व हॉकी लीग के इस पूरे टूर्नामेंट में भारत ने शानदार खेल दिखाया है। पहले मुकाबले में भारत ने जहां उरूग्वे को 4-2 से हराया था, जिसमें रानी रामपाल और वंदना कटारिया ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दूसरे मुकाबले में भारत ने बेलारूस को 1-0 से हराया था इस मैच में भी वंदना ने टीम के लिए एकमात्र गोल दागा था। पूरे टूर्नामेंट में रानी रामपाल ने भी शानदार खेल दिखाया और गोल दाग भारत की जीत में अहम भूमिका निभाया है।

Related Articles

Back to top button
Close