Home Sliderखबरेबिज़नेस

बाजार में लगातार तीसरे दिन रही गिरावट,बैंकिंग सेक्टर के शेयरों की जमकर हुई पिटाई

नई दिल्ली. आज सप्ताह का पहला कारोबारी दिन बाजार के लिए काफी बुरा साबित हुआ है. आज सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों की जमकर पिटाई हुई. जिसकी वजह से दोनों लाल निशान पर बंद हुए हैं.

लाल निशान पर बंद हुआ बाजार-

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1027.80 अंक या 3.31% नीचे 30,069.93 पर और निफ्टी 313.60 पॉइंट या 3.43% नीचे 8,823.25 पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 25.16 अंक या 0.08% नीचे 31,097.73 पर और निफ्टी 5.90 पॉइंट या 0.06% नीचे 9,136.85 पर बंद हुआ था.

आज बैंकिंग सेक्टर के शेयरों की जमकर पिटाई हुई है. बैंकिंग शेयरों में आज तेज गिरावट रही है, जिसके चलते आज के कारोबार में बैंक निफ्टी 6.69% टूटकर 18000 के नीचे फिसल गया. दरअसल बैंकिंग शेयरों में गिरावट की एक खास वजह यह भी है कि वित्त मंत्री ने राहत पैकेज के विवरण में दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने पर रोक लगाई है.

बैंकिंग शेयरों में भारी दबाव के चलते बैंक निफ्टी 6 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ है. BSE पर IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स गिरे है.

गिरावट के साथ बंद हुए बैकिंग शेयर –

निफ्टी बैंक के सभी 12 स्टॉक लाल निशान के साथ बंद हुए. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 0.95 फीसद, पीएनबी 1.35 फीसद, कोटक महिंद्रा बैंक 4.86 फीसद, बंधन बैंक 5.50 फीसद, एचडीएफसी बैंक 5.65 फीसद, एसबीआई 6.58 फीसद टूट गया. वहीं आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 6.85 फीसद के नुकसान के साथ बंद हुए. वहीं AXISBANK के शेयर 7.04 फीसद, बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टॉक 7.21 लुढ़के. फेडरल बैंक के शेयरों ने जहां 8.91 फीसद का गोता लगाया तो वहीं आरबीएल बैंक 9.22 तो इंडसंड बैंक के शेयर 9.64 फीसद लुढ़क गए. (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close