Home Sliderखबरेदेशधर्म क्षेत्रनई दिल्ली

भूलकर भी न करें चंद्रग्रहण के दौरान ये काम

दिल्ली,27 जुलाई  : इस इस सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण पड़ने वाला है। इस ग्रहण भारत और भारतवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चन्द्र ग्रहण 4 घंटे तक रहेगा।चन्द्र ग्रहण की शुरुआत चन्द्रमा के उदय के साथ रात्रि 11 बजकर 54 मिनट से होगी।

ग्रहण का मध्यकाल रात्रि 1 बजकर 54 मिनट पर होगा। और ग्रहण की समाप्ति 3 बजकर 49 मिनिट पर होंगी। इस तरह ग्रहण की कुल अवधि  3 घंटे 55 मिनट की होगी।ये चंद्रग्रहण साल 2001 से लेकर साल 2100 तक का सबसे लंबा चंद्रग्रहण होगा. इसकी कुल अवधि 6 घंटा 14 मिनट रहेगी। इसमें पूर्णचंद्र ग्रहण की स्थिति 103 मिनट तक रहेगी।

चंद्रग्रहण के दौरान न करें ये काम

 मान्यताओं के अनुसार, चंद्रग्रहण के दौरान लोगों को कुछ भी नहीं खाना चाहिए। अगर कुछ खाने का मन है तो चंद्रग्रहण शुरू होने से पहले या फिर खत्म होने के बाद खा लें।

चंद्रग्रहण के समय ऐसी महिलाएं घर से बाहर न निकलें जो प्रेग्नेंट हैं। इसके अलावा सुईं व नुकीली चीजों का उपयोग भी नहीं करना चाहिए।

चंद्रग्रहण के समय लोगों को कोई भी शुभ काम नहीं करने चाहिए। इसके अलावा जितने समय तक चंद्रग्रहण रहता है, उस वक्त तक भगवान की पूजा अर्चना न करें। मान्यता है कि चंद्रग्रहण के दौरान भगवान के मंदिर के दरवाजों को भी बंद रखना शुभ माना जाता है।ग्रहण काल के दौरान आलस्य ना करें। ग्रहण काल से पहले स्नान कर लें।

आगे पढ़े : अनूठा सहयोग  देखिये अंतरिक्ष से चंद्रग्रहण का अनोखा नज़ारा , कई घटनाएं एक साथ …

Related Articles

Back to top button
Close