Home Sliderदेशनई दिल्ली

मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री को कहा नीच’ और ‘असभ्य

नई दिल्ली, 07 दिसम्बर (हि.स.)। कांग्रेस नेता और पूर्व राजनयिक मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ‘नीच’ और ‘असभ्य’ तक करार दे दिया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित इंटरनेशनल बाबा साहेब अम्बेडकर सेंटर के उद्घाटन के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के स्वयं को शिव भक्त कहने पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘बाबा साहेब के नाम पर वोट मांगने वाले लोग… खैर क्या कहें… वो लोग आज कल भोले बाबा को याद कर रहे हैं।‘

इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए मणिशंकर अय्यर ने अपने तल्ख अंदाज़ में कहा, ‘जिस परिवार ने बाबा साहेब को इतना सम्मान दिया, उस परिवार के बारे में ऐसे बयान शोभा नहीं देते। मुझको लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?’

उल्लेखनीय है कि अय्यर ने इससे पहले 2014 लोकसभा चुनावों के वक्त प्रधानमंत्री मोदी को ‘चायवाला’ भी कहा था।

Related Articles

Back to top button
Close