Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

मनोज म्हात्रे हत्याकांड : अपनों ने ही उतारा मौत के घाट , चचेरे भाई समेत 7 लोगों पर मामला दर्ज.

केशव भूमि नेटवर्क :  भिवंडी में मंगलवार रात में हमलावरों द्वारा नगरसेवक व विरोधी पक्ष नेता मनोज अनंत म्हात्रे (53) की गई क्रूर हत्या के बाद ओसवाल वाड़ी परिसर सहित अंजूरफाटा क्षेत्र में सन्नाटा व्याप्त है. वही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार म्हात्रे की हत्या राजनैतिक रंजिश के चलते की गई. पुलिस ने इस मामले में म्हात्रे के चचेरे भाई सहित 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बुधवार को अनंत म्हात्रे की हत्या के बाद ओसवाल वाड़ी तथा अंजूर फाटा इलाके में स्तिथ बाजार बंद रहे. वही मंगलवार रात में घटना की जानकारी मिलते ही म्हात्रे के रिश्तेदारों, शुभचिंतकों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ म्हात्रे के आवास समृद्धि अपार्टमेन्ट के नीचे जमा हो गई, जिसके कारण पुलिस को ओसवाल वाड़ी मार्ग को पूरी तरह से बंद करना पड़ा था .

कालवार में हुआ अंतिम संस्कार.

बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हजारों लोगों की मौजूदगी में म्हात्रे का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव कालवार स्थित हिंदू शमशान गृह में  उनका अंतिम संस्कार किया गया. जहां उनके पुत्र ने चिता को मुखाग्नि दी.

हत्या के विरोध में बंद रखी दुकानें.

नगरसेवक मनोज अनंत म्हात्रे की हत्या के विरोध में अंजूरफाटा, कालवार, पूर्णा, शंकर डाइंग से अंजूरफाटा, भिवंडी रोड रेल स्टेशन व कामतघर क्षेत्र स्थित दुकान दारो ने बड़ी संख्या में अपनी –अपनी दुकानें सुबह से ही बंद रखी थी . दुकानदारों द्वारा म्हात्रे के हत्यारों की गिरफ्तारी किये जाने की मांग पुलिस शीर्ष अधिकारियों से की गई है.

ये भी पढ़े : देखे विडिओ : भिवंडी में कांग्रेसी नेता मनोज म्हात्रे को पहले गोली मारी, फिर पीट पीटकर की हत्या.

क्या है पूरा मामला .

भिवंडी मनपा के कांग्रेसी नगरसेवक व सभागृह नेता मनोज म्हात्रे की अज्ञात 6-7 हमलावरों द्वारा मंगलवार रात करीब सवा 9 बजे के दरम्यान गोली मारकर व कोयते का वार कर नृशंस हत्या कर दी गई थी . घटना के समय नगरसेवक म्हात्रे अंजूरफाटा जनसंपर्क कार्यालय से ओसवाल वाड़ी स्थित आवास समृद्धि अपार्टमेन्ट जाने हेतु पार्किंग से लगी सीढ़ियां चढ़ने जा रहे थे. उसी समय घात लगाकर कर बैठे हमलावरों ने म्हात्रे पर पहले पीछे से फायरिंग की. गोली लगते ही म्हात्रे जमीन पर गिर गये. उसके बाद हमलावरों ने जमीन पर गिरे म्हात्रे पर दनादन कोयते तलवार से प्रहार करके उनकी नृशंस हत्या करके फरार हो गये.

चचेरे भाई समेत 7 लोगों पर मामला दर्ज सभी आरोपी फरार

नारपोली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मद्दत एवं मृतक नगरसेवक म्हात्रे के कार ड्राइवर प्रदीप मनोहर म्हात्रे की शिकायत पर हत्या में लिप्त 7 आरोपियों प्रशांत भास्कर म्हात्रे, महेश म्हात्रे, मिथुन म्हात्रे, रंजीत उर्फ़ बंड्या, चिरंजीवी म्हात्रे, गणेश पाटिल, मयूर पाटिल (सभी कालवार निवासी) आदि पर हत्या व अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.

चाचा भास्कर म्हात्रे से चल रही थी रंजिश.

पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, मनोज म्हात्रे की हत्या राजनैतिक रंजिश की वजह से हुई है. नगरसेवक म्हात्रे विगत 20 वर्षों से मनपा की सत्ता पर काबिज थे, जिससे उनके चाचा भास्कर म्हात्रे का परिवार जलन रखता था. पहले इस मनपा वार्ड से उनके चाचा भास्कर म्हात्रे चुनाव लड़ा करते थे.

लेकिन नगरसेवक मनोज म्हात्रे द्वारा मनपा चुनाव में निरंतर मिल रही चुनावी सफलता से दुखी उनके चाचा का परिवार किसी तरह मनोज म्हात्रे को पराजित करने की फिराक में लगा रहता था. 2 साल पहले भी कामतघर क्षेत्र में म्हात्रे पर फायरिंग हुई थी, जिसमें वे बाल-बाल बच गये थे. हत्या की घटना अर्थात मंगलवार शाम को नगरसेवक मनोज म्हात्रे ने अपने चाचा के लड़के प्रशांत भास्कर म्हात्रे सहित परिवार के 7 लोगों पर रामनगर के रहने वाले अपने समर्थक उमाशंकर उर्फ़ मुलायम सिंग यादव को धमकी देने व परेशान किये जाने का मामला नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था.

Related Articles

Back to top button
Close