खबरेविदेश

मिला 20 करोड़ साल पुराना डायनासोर का जबड़ा

लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के एक बीच से 20 करोड़ साल पुराने डायनासोर के जबड़े की हड्डी मिली है। बताया जा रहा है कि यह हड्डी करीब 26 मीटर लंबी है, जो कि किसी व्हेल मछली के बराबर है। यह हड्डी इच्थ्योसोर की है।

तिब्बत में मिली 1200 साल पुरानी बुद्ध की शैल प्रतिमा

यह शब्द मछली और छिपकली से मिलकर बना है। इसका मतलब है, रेंगने वाले ऐसे जन्तु, जिनका आकार मछली की तरह है। इच्थ्योसोर पानी में रहने वाले डायनासोर की प्रजाति के सबसे बड़े जीव थे। जीवाश्म खोजने वाले पॉल-डे-ला-साले ने इस हड्डी को मई 2016 में सोमरसेट की लिलस्टोक के एक बीच से खोजा था। उनका कहना है कि सबसे पहले मुझे लगा कि यह एक बहुत पड़ा पत्थर है। लेकिन एक हड्डी के ढांचे जैसी आकृति देखकर में दंग रह गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा इच्थ्योसोर है।

Related Articles

Back to top button
Close