खबरेस्पोर्ट्स

मुंबई की राह मुश्किल करने , मैदान में उतेरेगी बेंगलुरु की टीम

नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। आईपीएल-10 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी बेंगलुरु की टीम सोमवार को मुंबई के खिलाफ हार के क्रम को तोड़ना चाहेगी।

मुंबई की टीम अंक तालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि बेंगलूर की टीम ने अपने 10 मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की है जिससे वह नीचे से दूसरे स्थान पर है। मुंबई ने अभी तक नौ में से सात मैच जीत दर्ज की है और प्ले आफ में जगह बनाने की ओर है। जब दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी तो मेजबान टीम का पलड़ा निश्चित रूप से भारी होगा क्योंकि उन्होंने इस स्थल पर केवल एक ही मैच गंवाया है।

गुजरात के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा पुणे

सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल की फार्म मुंबई के टीम प्रबंधन के लिए अच्छी चीज है जिन्होंने गुजरात के खिलाफ 70 रन बनाये। वह जोस बटलर के साथ टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे। मुंबई ने बीती रात गुजरात पर सुपर ओवर में जीत दर्ज की जिसमें दोनों टीमें 153 रन के स्कोर से बराबर रहीं थी। टीम शुरू से ही बेंगलूर पर दबदबा बनाना चाहेगी। मुंबई ने अपना पिछला मैच यहां वानखेड़े में पुणे के खिलाफ गंवाया था। अब वे उम्मीद करेंगे कि पटेल, बटलर के साथ कप्तान रोहित शर्मा, नीतिश राणा और पंड्या बंधु कृणाल और हार्दिक एकजुट होकर मजबूत बल्लेबाजी करें।

Related Articles

Back to top button
Close