Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

मुफ्ती के बयान पर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी

-कहा, वह पाक की महबूबा हो सकती हैं, हमारी नहीं

नई दिल्ली (ईएमएस)। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पाकिस्तान से बातचीत करने की सलाह पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान की महबूबा हो सकती हैं, हमारी नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि महबूबा जैसे लोगों की वजह से ही पाकिस्तान से सबसे पसंदीदा राष्ट्र का दर्जा वापस नहीं लिया गया है।

बता दें कि कश्मीरी पंडितों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि युद्ध कभी कोई विकल्प नहीं था और न हो सकता है। आपसी मेलमिलाप ही एक मंत्र है, जिसका पालन करने की हमें जरूरत है। उन्होंने विस्थापित कश्मीरी पंडितों से वापस आने की अपील करते हुए कहा था कि उनकी वापसी से ही भारत-पाक संबंध सुधरेंगे। महबूबा ने यह भी कहा था कि हमने मोदी से पाकिस्तान से संवाद करने की अपील की है। हमें पड़ोसी मुल्क से यह आश्वासन लेने की जरूरत है कि वह भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं के इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने कहा था कि कश्मीर घाटी में आजादी के नारों को बदलने की कोशिश किए जाने की जरूरत है। आखिर जम्मू-कश्मीर मध्य एशियाई देशों का गेटवे क्यों नहीं हो सकता।

Related Articles

Back to top button
Close