खबरेस्पोर्ट्स

मूक बधिर पहलवान वीरेंदर के साथियों ने दी विश्व चैंपियनशिप के बॉयकाट की धमकी

नई दिल्ली (ईएमएस)। मूक बधिर पहलवान वीरेंदर सिंह को विश्व सीनियर ग्रीको-रोमन ऐंड फ्रीस्टाइल रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसको लेकर उनके साथी पहलवानों का बेहद रोष है और उन्होंने नैशनल फेडरेशन- ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ द डेफ के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई है।

वीरेंदर को रूस के व्लादिमिर में 11 से 19 जून तक होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए टीम में जगह नहीं दिए जाने से उनके प्रशंसकों और कुश्ती जगत को करारा झटका लगा है। उनके समर्थन में उतरते हुए अन्य पहलवानों ने इस विश्व चैंपियनशिप का बॉयकॉट करने की धमकी दे दी है। 9 पहलवानों ने साई को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि यदि वीरेंदर का नाम शामिल नहीं किया गया तो वे विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे। सात इंटरनैशनल खिताब अपने नाम कर चुके वीरेंदर ने हाल में आरोप लगाया था कि फेडरेशन ने उन्हें और अन्य प्रतिभागी पहलवानों को 2017 सैमसन डेफलिंपिक्स का पॉकेट अलाउंस अभी तक नहीं दिया है। इसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और मार्च में निलंबित कर दिया गया। वीरेंदर ने डेफलिंपिक्स में 3 गोल्ड और डेफ वर्ल्ड में 1 स्वर्ण पदक जीता है। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने हाल में इस फेडरेशन को लिखा था पर उसने इसपर ध्यान नहीं दिया।

Related Articles

Back to top button
Close