खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर कुछ इस तरह 3 करोड़ की लुट ले गए ठग.

Maharashtra. मुम्बई, 23 फरवरी=  नवी मुंबई में मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर एक गिरोह ने 17 लोगों को चूना लगाते हुए उनसे तीन करोड़ रुपये की ठगी की है। मामले के प्रकाश में आते ही पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि सात अन्य लोग फरार बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े : सोशल मिडिया पर वायरल हो रही हाथ की इन उंगलियों की सच्चाई क्या है ? इन उंगलियों को लेकर क्या कहा पूर्व चुनाव आयुक्त SY कुरैशी ने ?

medikalजानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर नवी मुंबई में ठगों का एक गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह ने 17 अभिभावकों को चूना लगाते हुए उनसे तीन करोड़ रुपये की ठगी की है। ठगी के शिकार अभिभावकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सात लोग लोग फरार बताए जा रहे हैं।

इन ठगों ने चेक, आरटीजीएस, एनईएफटी और डीडी के माध्यम से अभिभावकों से ठगी की। इन ठगों ने बाकायदा ‘द इन्सपिरेशन’ नाम से एक कंपनी का कार्यालय खोलकर अपने कामों को अंजाम दिया।

Related Articles

Back to top button
Close