खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

मेहुल पर एजेंसियों की कार्रवाई जारी

मुंबई (ईएमएस)। पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ों के घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी पर एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है। ईडी की तरफ से अभी तक चोकसी की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया गया है।

मुंबई स्थित मेहुल चोकसी के लग्ज़री बिल्डिंग में दरवाजे पर कई सारे नोटिस चिपके हुए हैं। मेहुल का ये फ्लैट किसी शेल कंपनी के नाम पर है, जो कि मुंबई की स्प्रिंग टावर के 37वें फ्लोर पर मौजूद है। फ्लैट के दरवाजे पर आयकर विभाग, सीबीआई और ईडी के कई नोटिस चस्पा हैं। ये फ्लैट मेहुल चोकसी की शेल कंपनी रोहन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर है। पीएनबी से संबंधित देश के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी के संबंध में हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के ख़िलाफ़ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया था।

सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक़ मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत ने पीएनबी घोटाले से संबंधित मामलों में आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी करने के लिए सीबीआई के आवेदन की अनुमति दे दी। जिसके बाद दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए ‎थे।

Related Articles

Back to top button
Close