Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

मैंने गलती कर दी, लेकिन कर्नाटक की जनता नहीं करेगी: अमित शाह

मैसूर (ईएमएस)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मैसूर में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा ‎कि जुबान फिसल जाने की वजह से मैंने सिद्धारमैया सरकार की जगह येदुरप्पा सरकार को भ्रष्ट बता दिया और पूरी कांग्रेस पार्टी खुशी से झूमने लगी। मैं कांग्रेस को कहना चाहता हूं कि मैंने गलती कर दी है लेकिन कर्नाटक की जनता ये गलती नहीं करेगी।

शाह ने कर्नाटक में भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए सिद्धारमैया सरकार को दोषी ठहराया। गौरतलब है कि अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गलती से अपने ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदुरप्पा को भ्रष्ट बता दिया था। उन्होंने कहा था ‎कि मैं भ्रष्टाचार को लेकर डिटेल में नहीं जाना चाहता लेकिन हाल ही में एक जज की टिप्पणी बताऊंगा। अभी-अभी सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए अगर स्पर्धा कर ली जाए तो येदुरप्पा सरकार को भ्रष्टाचार में नंबर वन का अवॉर्ड देना पड़ेगा। अमित शाह की इस गलती को कांग्रेस कर्नाटक चुनाव प्रचार में हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Close