Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस दुर्घटना : मृतकों के परिजनों को पांच लाख मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली, 24 नवम्बर :  रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस दुर्घटना मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के पास मानिकपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो से निकलने के बाद शुक्रवार को सुबह 4:28 बजे रेलगाड़ी संख्या 12741 वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतर गई थी। हादसे में ट्रेन की एस-3 से एस-11 तक के डिब्बे, 2 जनरल कोच और 2 अतिरिक्त कोच प्रभावित हुए। इसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि आठ सामान्य रूप से घायल हुए और एक गंभीर रूप से घायल है। 

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस के मानिकपुर (उत्तर प्रदेश) में पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाने के लिए तुरन्त जांच का आदेश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है। उन्होंने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए, गंभीर घायलों के लिए एक-एक लाख रुपए और मामूली चोटों के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की।

यूपी : चित्रकूट में वास्कोडिगामा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, तीन की मौत

ट्रेन हादसे में अमरशेख आलम थाना मझौलिया जिला बेतिया के निवासी पिता-पुत्र के अलावा एक अन्य की मौत हो गई। इनकी पहचान गोलू कुमार पुत्र दीपक पटेल उम्र 06 वर्ष और दीपक पटेल पुत्र रामस्वरूप पटेल उम्र 25 वर्ष पता उमरशेख आलम थाना मझोलिया जिला बेतिया। इसके अलावा तीसरे मृतक की पहचान मनोज सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह उम्र 25 वर्ष पता भेद्दी, छपरा (बिहार) के रूप में हुई है।

हादसे में घायल हुए लोगों की शिनाख्त रामेश्वर पुत्र रामनारायण उम्र 50 वर्ष गांव व थाना भलवीर जिला छपरा के रूप में हुई है जो गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा इंदल चौहान पुत्र रामकरन चौहान उम्र 24 वर्ष पता चिरौली थाना चोपन जिला सोनभद्र, राजकुमार दास पुत्र नगीना दास उम्र 28 वर्ष पता पंचमी मुबारक थाना राजा शंकर जिला वैशाली, चंद्रशेखर पुत्र विश्वनाथ उम्र 18 पता चिरौली सोनभद्र, जय कुमार पुत्र यमुना प्रसाद उम्र 41 वर्ष पता सोहधानी, थाना भगवानपुर जिला सिवान और मंजीत देवी अभिभावक संजीव शाह उम्र 22 वर्ष पता सिद्धपुर जाहिल जिला समस्तीपुर, ये सभी सामान्य रूप से घायल हुए हैं। इन सभी घायलों का उपचार प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में चल रहा है। 

इसके अलावा चित्रकूट के जिला अस्पताल में रिंकी कुमारी पुत्री अर्जुन कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी खानखतादम रेलवे स्टेशन, साउथ गोआ, अभिषेक पुत्र अशोक कुमार उम्र 28 वर्ष बीएचयू रूम नं 237 और अरविंद कुमार पुत्र आनंद कुमार वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी अर्दली बाजार थाना वाराणसी जिला वाराणसी के रूप में हुई है। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close