खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

मोबाइल टावर रेडिएशन को लेकर डरने की जरुरत नहीं : दूरसंचार मंत्री

मुम्बई, 21 अप्रैल (हि.स.)। औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि मोबाइल टावर रेडिएशन को लेकर लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब तक किसी अध्ययन से स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह रेडिएशन स्वास्थ के लिए खतरनाक है।

गौरतलब है कि औरंगाबाद में मोबाइल टावर रेडिएशन को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इसी संगोष्ठी में शामिल होने पहुंचे दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि मोबाइल टावर रेडिएशन का खतरा बेबुनियाद है। भारत में मोबाइल टावर रेडिएशन से निकलने वाली विकिरणों के उत्सर्जन के लिए निर्धारित सीमाएं वैश्विक मानकों से भी सख्त हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कोहिनूर हीरे पर सुनवाई से किया इनकार

42 साल के कैंसर मरीज की दलील पर ग्वालियर में बीएसएनएल के मोबाइल टावर को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद हटा लेने का निर्देश दिया गया है। इस आदेश से मोबाइल टावर रेडिएशन के स्वास्थ्य पर खतरों को लेकर जारी विमर्श गहन हो सकता है। पर मोबाइल टावर रेडिएशन का खतरा बेबुनियाद है, इससे डरने व चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Related Articles

Back to top button
Close