Home Sliderदेशनई दिल्ली

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल को किया याद

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने मंगलवार को यहां लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती के मौके पर उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आधिकारिट ट्विटर हैंडल पर जारी संदेश में कहा, ” हम सरदार पटेल को उनकी जयंती पर नमन करते हैं। उनके अप्रतिम सेवा और योगदान को भारत कभी नहीं भूलेगा।”

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली के पटेल चौक पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button
Close