खबरेदेशनई दिल्ली

राष्ट्रपति ने ईरान के साथ संबंधों को मजबूत करने पर दिया बल

National.नई दिल्ली, 10 फरवरी=  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईरान की इस्लामी क्रांति की 38वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने पर बल दिया है।

राष्ट्रपति मुखर्जी ने शुक्रवार को ईरान के राष्ट्रपति सैयद अली हुसैनी खमेनी को भेजे अपने संदेश में कहा कि ‘भारत की तरफ से ईरान की इस्लामी क्रांति की 38वीं वर्षगांठ की बधाई। भारत और ईरान के बीच रिश्ते कई सदियों से कायम हमारी सभ्यता और सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित हैं। हम ईरान को एक घनिष्ठ मित्र मानते हैं तथा अपने साझा हितों वाले विभिन्न क्षेत्रों में और ज्यादा सहयोगात्मक साझेदारी के रूप में आपसी रिश्तों के विस्तार की उम्मीद करते हैं।

ये भी पढ़े : यूपीए सरकार ने माल्या को पहुंचाया था फायदा: वित्तमंत्री

उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर अत्यंत खुशी हुई है कि आपके महान देश में आपके नेतृत्व के दौरान हमारे द्विपक्षीय रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं। भारत का यह मानना है कि दोनों देशों के बीच सार्थक सहयोग इस समूचे क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि के लिहाज से लाभप्रद साबित होगा।

Related Articles

Back to top button
Close