उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

रेलवे दीपावली बाद चलाएगा कई स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ,19 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे दीपावली बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली और मुंबई सहित कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों में जनरल क्लास वाली जनसाधारण ट्रेनें भी शामिल हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि दीपावली बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली और मुंबई सहित कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। इन ट्रेनों में जनरल क्लास वाली जनसाधारण ट्रेनें भी शामिल हैं। उन्होंने बताया 04045 गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 23 और 30 अक्टूबर को , 04046 आनंद विहार-गोरखपुर 22 और 29 अक्टूबर को, 04923 गोरखपुर-चंडीगढ़ 20 और 27 अक्टूबर को, 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर 19 और 26 अक्टूबर को , 05102 दिल्ली-छपरा जनसाधारण 18 व 25 अक्टूबर को, 05101 छपरा-दिल्ली जनसाधारण 22 व 29 अक्टूबर को, 02597 गोरखपुर-मुंबई जनसाधारण 21 व 28 अक्टूबर को, 02598 मुंबई-गोरखपुर जनसाधारण ट्रेनें 22 एवं 29 अक्टूबर को चलेंगी। इसके साथ ही 92908 लखनऊ मुंबई सुविधा स्पेशल ट्रेन 20 व 27 अक्टूबर को, 92907 मुंबई-लखनऊ सुविधा 19 व 26 अक्टूबर को, 01454 गोरखपुर-पुणे जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 24,31 अक्टूबर और सात नवम्बर को, 01453 पुणे-गोरखपुर जनसाधारण स्पेशल 22,29 अक्टूबर और पांच नवंबर को चलेंगी। वहीं 09017 मुंबई-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 03 10, 17 और 24 नवम्बर तथा एक दिसम्बर को चलेंगी।

Related Articles

Back to top button
Close