खबरेविदेश

विश्व में भारत बना हथियारों का सबसे बड़ा ख़रीददार

लंदन, 28 जुलाई : हिथयार निर्यातक देशों की सूची में ब्रिटेन पिछले दस साल से दूसरे पायदान पर रहा, जबकि सउदी अरब और भारत दुनिया में नवीनतम हथियारों के सबसे बड़े खरीददार हैं। यह जानकारी ब्रिअिश सरकार की ओर से जारी एक रिपोर्ट से हुई। ।

ब्रिटिश सरकार की ओर से विश्व स्तर पर हथियारों की ख़रीद और बिक्री के संबंध में इस सप्ताह जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब और भारत ने साल 2007 और 2017 के बीच क्रमश: तकरीबन सौ अरब डॉलर और साठ अरब डॉलर के हथियार और गोला-बारूद ख़रीदे।

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2007 से 20016 के बीच ब्रिटेन ने लगभग 110 अरब डॉलर के रक्षा उपकरण बेचे, जबकि अमरीका लगभग 250 अरब डॉलर के निर्यात के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है।

पिछले दस साल के दौरान ब्रिटेन की कुल हथियारों की बिक्री में से 57 फीसदी हथियार मध्य पूर्व के देशों को बेचे गए।

अमेरिका भारत को परमाणु हथियार दे : प्रेसलर

रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब और भारत के अलावा 2007 से 2017 के बीच हथियार ख़रीदने वाले दस बड़े देशों में क़तर, मिस्र और इराक़ शामिल हैं।

सऊदी अरब की गिनती ब्रिटिश हथियारों को खरीदने वाले सबसे बड़े देशों में होती है। पिछले तीन साल के दौरान सऊदी अरब ने ब्रिटेन से लगभग चार अरब पाउंड के हथियार ख़रीदे।

इस अवधि के दौरान सऊदी अरब ने यूरोपीय संघ के विभिन्न देशों से लगभग चार अरब यूरो के भी हथियार ख़रीदे।

Related Articles

Back to top button
Close