खबरे

शशिकला ने 130 विधायकों का समर्थन लेकर सरकार बनाने का ठोंका दावा.

Tamilnadu. चेन्नई, 08 फरवरी =  तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के लिए चुनी गयी शशिकला नटराजन ने कहा कि उनके पास 130 विधायकों का समर्थन है और राज्यपाल के आते ही वे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी | ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सभी विधायकों को एक स्टार होटल में ले जाया गया है और संभावना जताई जा रही है कि राज्यपाल के आने के बाद उनके सामने परेड कराने तक सभी वहीँ रखे जायेंगे | सभी को उनके घर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी |

शशिकला का कहना है कि राज्यपाल बुधवार को नहीं लौटे तो राष्ट्रपति से मिलेंगे और बुधवार की रात या गुरुवार की सुबह वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएँगी |

इधर पोश गार्डन के बाहर जयललिता और शशिकला की तस्वीरों वाली टीशर्ट्स पहने समर्थक बड़ी संख्या में जमा हो गए हैं | दूसरी तरफ कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार की रात जयललिता के समाधि स्थल पर मौन प्रार्थना के बाद अपना रुख और तेवर दोनों बदल लिया है | ओ. पन्नीरसेल्वम का कहना है कि दिवंगत मुख्यमंत्री ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए आदेश दिया है और अगर जनता व पार्टी के नेता चाहेंगें तो वे अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं | उन्हें दबाव में डालकर इस्तीफा देने को विवश किया गया है| ओ. पन्नीरसेल्वम ने यह भी स्पष्ट किया है कि बहुमत उनके साथ है और वक्त आने पर विधानसभा में वे अपना बहुमत साबित कर देंगे |

ये भी पढ़े : पन्नीरसेल्वम पार्टी के खिलाफ साजिश कर रहे है – शशिकला

तमिलनाडु में चल रही राजनैतिक गतिविधियों के बीच शशिकला ने ओ. पन्नीरसेल्वम को पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया है और कहा है कि 10 साल पहले पन्नीरसेल्वम को स्व. जयललिता ने कोषाध्यक्ष बनाया था | शशिकला ने पन्नीरसेल्वम की जगह दिन्दुग्गल श्रीनिवासन को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष भी बना दिया है | इसके अतिरिक्त शशिकला ने आईटी विंग के सचिव दी रामचंद्रन को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप बर्खास्त कर दिया है और उनकी जगह वीवीआर राज सत्यन को नया सचिव बनाया गया है।

तमिलनाडु के राजनीति विशेषज्ञ यह कह रहे हैं कि राज्य में चल रहे हालत से ऐसा लगता है कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) दो भागों में बंट गया है और एक ओर शशिकला हैं तो दूसरी ओर पन्नीरसेल्वम हैं | राज्यपाल के चेन्नई में आने के बाद ही बहुमत के आधार पर फैसला लिया जायेगा | कुछ राजनेताओं का यह भी मानना है कोर्ट में लंबित मामले के फैसले आने के बाद तक राज्यपाल इंतजार कर सकते हैं| दूसरी तरफ केरल और कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने तमिलनाडु मामले पर कहा कि राज्यपाल के सामने कोई संवैधानिक दुविधा नहीं है | सबसे बड़ा दल जिसे तय कर ले उसी को दिलानी होती है शपथ |

एआईएडीएमके जिसे विधायकों के समर्थन की चिट्ठी दे दे उसे ही शपथ दिलानी होगी | दुविधा पार्टी में हो सकती है, राज्यपाल और संविधान में कोई दुविधा नहीं है | इस्तीफा देने के बाद किसी दलील से राज्यपाल को कोई लेना-देना नहीं है | उन्होंने सुझाव दिया कि तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव को एआईएडीएमके से बात करनी चाहिए और उन्हें समन करना चाहिए ताकि सरकार का गठन हो सके |

मिली ताजी जानकारी के अनुसार शशिकला ने कहा है कि राज्यपाल विद्यासागर राव अगर बुधवार तक चेन्नई नहीं आते तो सभी समर्थन देने वाले विधायकों को लेकर वे दिल्ली आकर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलेंगी और अपनी सरकार बनाने का दावा ठोक देंगी | वे दलबल के साथ बुधवार की रात या फिर गुरुवार की सुबह तक दिल्ली जा सकती हैं | दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरलेवम ने 50 विधायकों के समर्थन होने का दावा किया है | इसके साथ ही उन्होंने पार्टी महासचिव पर जमकर निशाना साधा और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की अस्पताल में हुई मौत पर सवाल उठाया और कहा कि वह इसकी जांच के लिए की आयोग बिठाने की सिफारिश करेंगे|

Related Articles

Back to top button
Close